1ST JUNE MORNING NEWSPAPER

                  1st JUNE 2021

         MORNING NEWSPAPER

 रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा उसके क्रिप्टो

 करेंसी संबंधी सर्कुलर को निरस्त मानें

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने यह सर्कुलर 6 अप्रैल 2018 को जारी किया था. इसमें कहा गया था कि उसके नियमन के दायरे में आने वाली इकाइयों को आभासी मुद्राओं से संबंधित किसी भी तरह की सेवायें देने से प्रतिबंधित किया जाता है.

रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा उसके क्रिप्टो करेंसी संबंधी सर्कुलर को निरस्त मानें

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने यह सर्कुलर 6 अप्रैल 2018 को जारी किया था.

मुंबई: 

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने सोमवार को बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और भुगतान प्रणाली भागीदारों से कहा है कि वह उसके अप्रैल 2018 में आभासी मुद्रा (Virtual currency) के बारे में जारी सर्कुलर को निरस्त समझें और ग्राहकों को संदेश में उसका उल्लेख नहीं करें. इस सर्कुलर को बाद में उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था. आरबीआई का यह ताजा आदेश तब जारी किया गया जब कुछ बैंकों और उसके नियमन के दायरे में आने वाली इकाइयों ने इस सकुर्लर का संदर्भ देते हुये अपने ग्राहकों को आभासी मुद्राओं में लेनदेन करने से आगाह किया. 

'GDP का 1% गरीबों को कैश देने पर हो खर्च, करेंसी छापे सरकार', उदय कोटक की केंद्र को सलाह

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने यह सर्कुलर 6 अप्रैल 2018 को जारी किया था. इसमें कहा गया था कि उसके नियमन के दायरे में आने वाली इकाइयों को आभासी मुद्राओं से संबंधित किसी भी तरह की सेवायें देने से प्रतिबंधित किया जाता है. इनमें आभासी मुद्राओं की खरीद फरोख्त से संबंधित खातों में आने जाने वाली राशि संबंधी सेवाओं पर भी रोक लगाने को कहा गया था. रिजर्व बैंक ने इस संबंध में सोमवार को कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों के जरिये उसके संज्ञान में आया है कि कुछ बैंक और नियमन इकाइयां अपने ग्राहकों को 6 अप्रैल 2018 को जारी सर्कुलर का संदर्भ देते हुये आभासी मुद्रा में लेनदेन से आगाह कर रहे हैं. 

केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि इस सर्कुलर को 04 मार्च 2020 को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था. ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुये यह सर्कुलर उच्चतम न्यायालय के फैसले के दिन से वैध नहीं रह गया है, इसलिये इसका संदेशों में जिक्र अथवा संदर्भ नहीं दिया जाना चाहिये.''

RBI Office Attendant Result 2021: जानें- कब जारी होगा रिजल्ट, यहां करें चेक

रिजर्व बैंक ने यह सर्कुलर सोमवार को सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों, भुगतान बैंकों, लघु वित्त बैंकों, गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और भुगतान प्रणाली भागीदारों के नाम जारी किया. रिजर्व बैंक ने कहा, हालांकि, बैंक मानक संचालन नियमनों के तहत अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी), मनी लांड्रिंग रोधी, आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला (सीएफटी) और मनी लांड्रिग रोधी कानून के तहत नियमन में आने वाली इकाइयों के दायित्व के तहत ग्राहकों की जांच परख प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं

 

                 SOME FARMERS NEWS

Farmers Protest News

               SOME OLD HIGHLIGHTS OF 
            EDUCATION SYSTEM IN INDIA 
'Education system' - 44 वीडियो रिजल्ट्स


  • राजस्थान सरकार ने रेजीडेंट और इंटर्न डॉक्टरों के मानदेय में की बढ़ोत्तर, जानिए कितना बढ़ाया
    इन सभी श्रेणियों में मानदेय पर महंगाई भत्ता राजस्थान प्रशासनिक सेवा नियम, 2017 के अनुसार देय होगा.रेजीडेंट और इंटर्न डॉक्टरों के मानदेय में ये वृद्धि 1 जून, 2021 से प्रभावी मानी जाएगी.
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 2163 नये केस, 32 मरीजों की मौत
    छत्तीसगढ़ में अब तक 9,71,463 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,22,674 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 35,741 मरीज उपचाराधीन हैं.
  • टीके की बर्बादी के आरोपों के बीच टीकाकरण का आडिट करवाएगी राजस्थान सरकार
    प्रमुख शासन सचिव एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने बताया कि कुछ स्थानों पर टीकों की बर्बादी के संबंध में समाचार प्रकाशित हुए हैं. प्रारंभिक जांच में इस प्रकार टीकों की बर्बादी कहीं भी नहीं पाई गई.
  • झारखंड में कोविड-19 के 703 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
    इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में दो और चार अन्य जिलों में एक-एक लोगों की मौत इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में हो गयी.
  • रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा उसके क्रिप्टो करेंसी संबंधी सर्कुलर को निरस्त मानें
    रिजर्व बैंक ने यह सर्कुलर सोमवार को सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों, भुगतान बैंकों, लघु वित्त बैंकों, गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और भुगतान प्रणाली भागीदारों के नाम जारी किया.
  • एक करोड़ का रोजगार छिना कोरोना की दूसरी लहर में, 97% परिवारों की घटी कमाई
    सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के सीईओ महेश व्यास ने कहा कि संगठित क्षेत्र में अच्छी नौकरियों के आने में समय लगता है. पिछले साल मई में कोरोना की रोकथाम के लिए ‘लॉकडाउन’ के कारण बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी.
  • भारत में कोरोना महामारी का सबसे बदतर महीना रहा मई, करीब एक तिहाई मामले और मौतें इसी महीने
    Corona News India : मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए. मई में महामारी के चलते 1 लाख 17 हजार 247 लोगों ने दम तोड़ा, जो अब तक देश में वायरस से हुई 3.29 लाख मौतों का 35.63 फीसदी है.
  • कोरोना का सबसे पहली बार भारत में मिला स्ट्रेन 'डेल्टा वैरिएंट' कहलाएगा, WHO ने किया नामकरण
    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नामकरण की यह कवायद की है.इसी के तहत भारत में सबसे पहले कोरोना के वैरिएंट B.1.617 को डेल्टा वैरिएंट कहा जाएगा. यह वैरिएंट अब तक 53 देशों में पाया जा चुका है और सात अन्य देशों में इसकी अनाधिकारिक तौर पर पहचान हुई है. 

  • 6 साल की लड़की ने पूछा, मोदी साहेब; बच्चों पर काम का इतना बोझ क्यों? Video हुआ वायरल
    6 साल की कश्मीरी लड़की ऑनलाइन क्लासेज और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर अपना दर्द बयां किया है. 45 सेकेंड के वीडियो में लड़की कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती रहती है.
  • भारतीय मूल के कपल ने इंग्लैंड की झील में गिरा दी थी रिंग, गोताखोर ने 20 मिनट में खोजा
    ब्रिटेन में भारतीय मूल के कपल की सगाई की अगूंठी इंग्लैंड की एक बड़ी सी झील में गिर गई थी, इन दोनों कपल की हाल ही में सगाई हुई थी. अगूंठी गिरने के बाद दोनों घबरा गए थे, लेकिन दोनों ने उस समय राहत की सांस ली जब एक गोताखोर ने झील से अगूंठी ढ़ूंढ निकाली.
  • कोरोना की वजह से खुद को बेरोजगार बता रही हैं फातिमा सना शेख, वीडियो हुआ वायरल
    अभिनेत्री फातिमा सना शेख उस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी, जब उन्होंने खुद को बेरोजगार बताया. आपको बता दें, मुंबई में एक फोटोग्राफर के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
  • अभिनेत्री जूही चावला ने 5G नेटवर्क के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका
    जूही चावला ( Juhi Chawla) ने याचिका में कहा है कि 5G नेटवर्क से इंसानों और धरती के इकोसिस्टम को गंभीर और दोबारा न बदला जा सकने वाला नुकसान पहुंचेगा. लिहाजा उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है.
  •                   SOME  MAIN HIGHLIGHTS 


  •           THANKS FOR WATCHING THIS
  •  WEBSITE  I UPLOAD NEWS TWICE IN A
  •               DAY 8:00 AM AND 4:00 PM                   




  •  

    Post a Comment

    Previous Post Next Post