17 JUNE MORNING NEWS IN HNDI

17 JUNE 

MORNING NEWS 

IN HINDI


एसीबी ट्रेप की बड़ी कार्रवाई:म्यूटेशन भरने को 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, दिन में तीसरी कार्रवाई

बाड़मेर <
प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटोa href="https://www.amazon.com/gp/offer-listing/B01MSSDEPK/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=1789&creative=9325&creativeASIN=B01MSSDEPK&linkCode=as2&tag=kunalsuthar02-20&linkId=bee46fbb25212afd4370970460c02e83" target="_blank"> _encoding=UTF8&MarketPlace=US&ASIN=B01MSSDEPK&ServiceVersion=20070822&ID=AsinImage&WS=1&Format=_SL160_&tag=kunalsuthar02-20" />

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप महानिरीक्षक जोधपुर के निर्देशन में जालोर एसीबी की टीम ने बाड़मेर जिले के सेड़वा में बुधवार को एक पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फौतमी म्यूटेशन भरने के लिए सरूपे का तला के पटवारी गिरीश कुमार ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद अब पटवारी को एसीबी ने गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद की है।

जालोर एसीबी के एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि निजामदीन पुत्र वहीया खां निवासी सरूपे का तला बिजराड़ ने एसीबी को सरूपे का तला पटवारी गिरीश कुमार की ओर से म्यूटेशन भरने के लिए 5 हजार रुपए मांगने की शिकायत दी थी। इसके बाद 14 जून को शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसमें पटवारी की ओर से रिश्वत मांगना सामने आया। इस पर बुधवार को जालोर एसीबी की टीम जिसमें हैड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, गोपाल कुमार, ठाकराराम, कालूराम, आदूराम व रणवीर ने सरूपे का तला परिवादी के साथ पहुंच रिश्वत की राशि देते ही पटवारी गिरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

5 हजार रुपए की राशि लेने के बाद पटवारी ने 1000 रुपए पीड़ित को वापिस लौटा दिए। 4 हजार रुपए की रिश्वत टेबल की दराज से बरामद की गई। इस पर पटवारी गिरीश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह रिश्वत पीड़ित निजामदीन के पिताजी का फौतमी म्यूटेशन भरने के लिए मांगी गई थी। एसीबी की ओर से पटवारी के निवास किराए के मकान पर रिश्वत राशि देने के बाद उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...

राजस्थान

Post a Comment

Previous Post Next Post