2 JUNE EVENING NEWS

                                 2 JUNE 

                        EVENING NEWS



भरतपुर: शादी में डीजे की धुन पर नाच रहे थे ग्रामीण, सायरन बजा तो मची भगदड़, खौफ से कुंए में गिरे 3 बच्चे

गनीमत रही कि कुंए में पानी ज्यादा नहीं था. अन्यथा कुछ भी हो सकता था.

गनीमत रही कि कुंए में पानी ज्यादा नहीं था. अन्यथा कुछ भी हो सकता था.

Big accident in Bharatpur: भरतपुर जिले के कामां इलाके में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां शादी समारोह में डीजे की धुन पर नाच रहे ग्रामीण पुलिस की गाड़ी जैसा सायरन सुनकर घबरा गये और वहां भगदड़ मच गई. इससे तीन बच्चे कुंए में जा गिरे.

  • LAST UPDATED: JUNE 2, 2021, 1:32 PM IST
  • SHARE THIS:

    दीपक पुरी

    भरतपुर. जिले के कामां इलाके में मंगलवार रात को शादी (Marriage) के दौरान हुये एक बड़े हादसे ने ग्रामीणों के होश पाख्ता कर दिये. यहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर लोगों में सायरन (siren) की आवाज सुनकर भगदड़ (stampede) मच गई. इस आपाधापी में तीन बच्चे एक खुले कुंए में जा गिरे. बाद में ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाला. इनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

    जानकारी के अनुसार हादसा कामां इलाके के अगरावली गांव में मंगलवार रात को हुआ. वहां एक शादी समारोह चल रहा था. इसमें डीजे की धुन पर लोग नाच गा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी जैसे सायरन की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई. लोग पुलिस के डर से इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे तीन बच्चे हड़बड़ी में पास में स्थित ओपन वैल (कुंए) में जा गिरे.

    ग्रामीणों को लगा कि पुलिस आ गईइनमें से एक बच्चे ने तो कुएं में लगे पाइप को पकड़ लिया और वहीं पर लटक गया. बाकी के 2 बच्चे कुंए में गिर गये और पानी में डूबने लगे. इस पर वहां मौजूद लोगों ने उनको तत्काल बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गये. वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि भगदड़ सायरन के कारण मची थी. यह गाड़ी शादी में भी नहीं आई थी। वह सायरन बजाते हुये निकल गई लेकिन इससे शादी में नाच गा रहे लोग डर गये और यह हादसा हो गया.

    बैंड-बाजे और डीजे पर लगा है प्रतिबंध

    उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में ब्याह शादियों के आयोजन पर बहुत से प्रतिबंध लगे हुये हैं. इन प्रतिबंधों के तहत शादियों के बड़े अयोजन और बैंड बाजे तथा डीजे आदि पर बैन लगा हुआ है. फिर भी प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादियों के बड़े आयोजन हो रहे हैं. इनकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर भारी जुर्माना भी लगा रहा है. अगरावली गांव में भी शादी में मस्त लोगों को लगा कि शायद पुलिस आ गई है और वहां भगदड़ मच गई जिसका परिणाम इस हादसे के रूप में सामने आया.

    LIVE NEWS

    जयपुर. अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद (Gehlot Council of Ministers) की आज अहम बैठक होगी. शाम 5 बजे सीएमआर में होने वाली इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं (Board exams) को लेकर लिया नीतिगत निर्णय लिया जा सकता है. बोर्ड परीक्षाएं रद्द होंगी या टलेगी इसे लेकर बैठक में अहम निर्णय लिये जाने की संभावना है. हालांकि सरकार ने परीक्षा कराने की अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रखी हैं, लेकिन उन्हें अभी अमली जामा नहीं पहनाया गया है. बैठक में कोरोना से मारे गये लोगों के आश्रितों को राहत पैकेज देने पर भी निर्णय हो सकता है. वहीं प्रदेश में आज से शुरू हो रहे अनलॉक को लेकर भी मंथन किया जायेगा. सीएम गहलोत वीसी के माध्यम से मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.


    SECOND MEETING OF ASHOK GEHLOT AT 
    7:30 PM 


    SOME HIGHLIGHTS 
    OF RAJASTHAN

    2:16 pm (IST)

    2:15 pm (IST)
    जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला और पुरुष गुत्थगुत्था हो रहे हैं. ये दोनों पड़ोसी बताये जा रहे हैं. घटना के बाद महिला ने पड़ोसी पर अश्लील हरकत करने और फब्तियां कसने का आरोप लगाते हुये उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज इसकी जांच शुरू कर दी है. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और फिर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. 

     
    2:15 pm (IST)
    जयपुर. राजस्थान में कोरोना वेक्सीनेशन में इसके डोज की बर्बादी के मसले को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमायी हुई है. वैक्सीनेशन की बर्बादी के मसले पर अब प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बड़ा दावा किया है. चिकित्सा मंत्री का कहना है कि प्रदेश के 8 जिलों में वैक्सीनेशन के दौरान वेस्टेज माइनस में रहा है. इन जिलों में वैक्सीनेशन का समुचित उपयोग कर एक भी डोज वेस्टेज नहीं होने दी गई है. बल्कि एक वाइल में मौजूद अधिकतम 11 डोज तक लगाई गई है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी वेस्टेज का प्रतिशत शून्य तक लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

     
    2:14 pm (IST)
    जयपुर. प्रदेश में आज से भले ही अनलॉक की शुरुआत हो गई हो लेकिन गहलोत सरकार कोरोना संक्रमण के समूल उन्मूलन के लिए पूरी तरह से एक्शन के मोड में है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में विवाह समारोह में 11 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर भी अब 1 लाख रुपये की जुर्माना राशि तय कर दी है. इसके अलावा विवाह समारोह की सूचना नहीं देने पर भी संबंधित व्यक्ति पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. 

     
    1:43 pm (IST)
    जयपुर. बढ़ती महंगाई पर केन्द्र सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रविवार से सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की. घेरना तो केन्द्र सरकार को था लेकिन अब कांग्रेस खुद अपने इस अभियान पर घिरने लगी है. इस अभियान ने कांग्रेस के एकजुटता के दावों को एक बार फिर से धराशायी कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शुरू किए गये इस अभियान से कई मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों ने दूरी बनाए रखी जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. 

     
    1:43 pm (IST)
    जयपुर. कोरोना महामारी के भयानक दौर में आग बुझाने वाली दमकलों से अपनी राजनीतिक प्यास बुझाने वाले नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया है. कोरोना काल में अब राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में कोई भी नेता सेनेटाइजेशन के नाम पर दमकलों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर पायेगा. 

     
    1:35 pm (IST)
    भरतपुर. जिले के कामां इलाके में मंगलवार रात को शादी के दौरान हुये एक बड़े हादसे ने ग्रामीणों के होश पाख्ता कर दिये. यहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर लोगों में सायरन की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई. इस आपाधापी में तीन बच्चे एक खुले कुंए में जा गिरे. बाद में ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाला. इनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

     
    8:45 am (IST)
    कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में दिल को दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. शहर के रामपुरा थाना इलाके में एक सनकी पति ने निर्दयतापूर्वक अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद वह पत्नी के शव का हाथ पकड़कर उसे गली में घसीटता हुआ लाया. यह देखकर मोहल्लेवाले सकते में आ गये. बाद में पति खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है. 

     
    8:41 am (IST)
    जयपुर. कोरोना संक्रमण घटने के बाद आज से राजस्थान अनलॉक होने जा रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से लागू की जायेगी. कोरोना की मोडिफाइड गाइडलाइन प्रदेशभर में बुधवार को सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है. यह आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी. इसके तहत राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में बाजार आदि सप्ताह में 4 दिन सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. 


     

    डायबिटीज पेशेंट हैं तो इन फल और सब्जियों को कहें NO, जानें किसे करें डाइट में शामिल

    डायबिटीज पेशेंट को स्‍टार्च और कार्बोहाइड्रेट वाली सब्जियों से परहेज करना चाहिए. Image Credit : Pixabay

    कुछ फल और सब्जियां (Fruits-Vegetables) डायबिटीज (Diabetes) पेशेंट्स के लिए खतरनाक हो सकती हैं लेकिन कुछ ऐसे फल और सब्जियां भी हैं जिन्हें वे बिना सोचे विचारे खा सकते हैं.

    • LAST UPDATED : 
    • SHARE THIS:
      What Fruits And Vegetables Should Be Eat And What Not In Diabetes: आज के लाइफस्‍टाइल में डायबिटीज (Diabetes) होना बहुत ही आम बात हो गई है. डायबिटीज में लंबे समय तक ब्‍लड में शुगर का लेवल बढ़ा होता है जिसकी वजह से पेशेंट को बार बार टॉयलेट जाना, भूख प्यास अधिक लगना जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. वनएमजी के मुताबिक, डायबिटीज की वजह से बॉडी में पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं होता और अगर ये स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो पेशेंट को कई अन्‍य बीमारियां होने की संभावना भी बन जाती है. ऐसे में पेशेंट को सोच समझकर खाना चाहिए. अगर ऐसा ना किया जाए तो पेशेंट का शुगर लेवल हाई हो सकता है और जान जा सकती है. तो आइए जानते हैं कि मधुमेह के मरीजों को कौन सा फल और सब्‍जी ((Fruits-Vegetables)) खाना चाहिए और कौन सा नहीं.

      कौन से फल और सब्जियों को खाना चाहिए

      -केले में कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा होती है ऐसे में डायबिटीज पेशेंट को एक बार में आधा केला ही खाना चाहिए.

      -डायबिटीज पेशेंट को रोज एक या आधा सेब खाना चाहिए. सेब में प्रचुर मात्रा में एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करता है और पाचन क्रिया को अच्छा रखता है.

      इसे भी पढ़ें : बिना वजह हो जाता है मूड खराब तो इन 11 फूड्स का करें सेवन, तुरंत करेगा मूड‍ लिफ्ट

      -अमरुद का फल डायबिटीज पेशेंट के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, डायटरी फाइबर होता है. यह मीठा भी कम होता है.

      -इसके अलावा नाशपती, आडू, जामुन भी डायबिटीज पेशेंट के लिए अच्‍छा होता है. इनमें अच्छी मात्रा में विटामिन और डायटरी फाइबर होते है जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं.

      -करेला ब्‍लड शुगर लेवल का कंट्रोल करने में कारगर है. इसमे मौजूद हाई फाइटोकैमिकल की मात्रा होती है जो डाइबिटीज पेशेंट के लिए अच्‍छा होता है.

      -भिन्‍डी में माइरिसिटिन तत्‍व होते हैं जो डाइबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद होता है.

      कौन से फल और सब्जियों को नहीं खाना चाहिए

      -अंगूर और चेरी में कार्बोहाइड्रेट होते हैं इसलिए इसे ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए.

      -पके हुए अनानास में शुगर हाई होता है इसलिए यह फल भी नहीं खाना चाहिए.

      -एक पके हुए आम में लगभग 25-30 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है जो ब्‍लड में शुगर के स्तर को बढ़ा सकता है इसलिए आम के सेवन से परहेज करें.

      इसे भी पढ़ें : तेजपत्‍ते का काढ़ा पीने से मिनटों में दूर होता है दर्द, जानें इसके फायदे और बनाने की विधि

      -सूखे मेवों का भी अधिक सेवन न करें.

      -स्‍टार्च वाले और कार्बोहाइड्रेट वाली सब्जियां जैसे आलू, कद्दू, चुकन्‍दर और कॉर्न से परहेज करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
      FIRST PUBLISHED ON 2nd JUNE 14:13 IST

      सावधान! ज़रा संभलकर खाएं आम, ऐसे खाया तो हो सकती हैं ये दिक्‍कतें

      जरूरत से ज्‍यादा आम खाना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

      Mango Side Effects : आम (Mango) टेस्‍टी होने के साथ साथ सेहत (Health) के लिए भी बहुत फायदेमंद है लेकिन अगर इसे अधिक मात्रा में खाया जाए तो इसका सेहत पर बुरा प्रभाव (Side Effects) भी पड़ सकता है.


      • SHARE THIS:
        Mango Side Effects : फलों का राजा आम (Mango) किसे पसंद नहीं होता? गर्मी आते ही लोग अपने पसंद का आम टोकरी भर कर बाजार से लाते हैं और शौक से खाते हैं. आम ना केवल स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि सेहत (Health) के लिए भी इसे अच्‍छा फल माना जाता है. आम की खासियत है कि बाजार में इसके कई वैरायटीज़ जैसे चौसा, दशहरी, तोतापुरी, लंगड़ा आदि मिल जाते हैं जिसकी घर घर में मांग है. इसे हर उम्र के लोग चाव से खाते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्‍स, मिनरल्‍स, आयरन जैसे तत्‍व होते हैं जो हमारी इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट रखते हैं. लेकिन अगर इसे अधिक मात्रा में खा लिया जाए तो इसका बुरा असर (Side Effects) भी हमारे शरीर पर पड़ सकता है. मेडिकल न्‍यूट टुडे के मुताबिक, अगर इसका अधिक सेवन किया जाए तो हो सकता है कि आपको हाई कोलेस्‍ट्रॉल, ओबेसिटी और डायबिटीज जैसी समस्‍याओं से जुझना पड़े.

        बढ़ सकता है वजन

        अगर आप जरूरत से ज्‍यादा आम खाते हैं तो यह आपके वजन बढ़ने का कारण बन सकता है. दरअसल आम में कैलोरीज की मात्रा बहुत अधिक होती है. ऐसे में अगर आप इन कैलोरीज को रोज बर्न कर लें तब तो वजन नहीं बढ़ेगा लेकिन अगर आप बैठे बैठे आम खाते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके वेट गेन का कारण बन सकता है.

        इसे भी पढ़ें : ये लक्षण बताते हैं कि आप में विटामिन C की है कमी, जानें बॉडी के लिए ये क्‍यों है जरूरी
         


        दाने की हो सकती है समस्या

        अधिक आम खाने से शरीर में दाने और फुंसियों की शिकायत हो सकती है. यही नहीं, इससे आपके चेहरे पर भी दाने हो सकते हैं. आयुर्वेद में कहा गया है कि मीठा फल के अधिक सेवन से त्‍वचा पर दाने की शिकायत देखने को मिलती है. ऐसे में जरा सोच समझ कर ही आम खाएं.

        लूज मोशन की शिकायत

        आम एक ऐसा फल में है जिसमें फाइबर की मात्रा बहुत होती है. ऐसे में अगर आप जरूरत से ज्‍यादा ही आम खा रहे हैं तो यह आपके पाचन प्रक्रिया को जरूरत से ज्‍यादा तेज कर सकती है  जिससे दस्‍त की समस्‍या शुरू हो सकती है.

        इसे भी पढ़ें : आम खाने के तुरंत बाद न करें इन फूड्स का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
         



        ब्लड शुगर को कर सकता है प्रभावित

        आम के अंदर कुदरती मिठास रहता है. ऐसे में अगर आप अधिक मात्रा में आम खाएंगे तो इससे ब्लड में शुगर लेवल बढ़ सकता है. अगर आप मधुमेह रोगी हैं तब तो बिना डॉक्‍टर की सलाह पर आम बिलकुल ना खाएं.

        एलर्जी की शिकायत

        कई बार आम खाने के बाद लोगों के होठों के पास जलन होने लगती है. ऐसे में आम खाने से पहले पूरा प्रीकॉशन लें और सही मात्रा में ही आम खाएं.

        जानें क्या है आम खाने का सही वक्त

        कोशिश करें कि आम को सुबह के नाश्ते के समय या फिर दोपहर के लंच के बाद खाएं. सुबह आम को खाने से आपको दिनभर एनर्जी मिलेगी. अगर आप रात में खाने के बाद आम खाते हैं तो आपकी नींद प्रभावित हो सकती है.

        हर रोज एक ग्लास गन्ने का जूस वायरल रोगों से रखेगा दूर, लीवर रहेगा हेल्दी

        गन्ने में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो बढ़ते हुए वजन को कम करने में मदद करता है. Image-shutterstock.com

        Benefits Of Sugarcane Juice: गन्ने का ताजा जूस पीलिया (Jaundice), एनीमिया और एसिडिटी (Acidity) को कम करने में मदद करता है. गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से शरीर ठंडा होता है और पेट संबंधी परेशानियां कम होती हैं.


        • SHARE THIS:
          Benefits Of Sugarcane Juice: विभिन्न प्रकार के फलों का जूस (Fruit Juice) पीना शरीर के लिए बहुत ही फायदेमद होता है. लोग हर मौसम में तरह-तरह के फलों का जूस पीना पसंद करते हैं लेकिन कुछ फल ऐसे होते हैं जिनका जूस साल में कभी भी पीना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है. पौष्टिक तत्वों (Nutrients) से भरपूर गन्ना हमारे लिए कई रूपों में लाभदायक साबित हो सकता है. हरा भरा दिखने वाला गन्ना न सिर्फ सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि गर्मियों में बॉडी को ठंडा रखता है. आपको बता दें कि गन्ने का जूस पीने से न सिर्फ शरीर की इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ती है बल्कि यह शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है. स्वाद में मीठा होने के बावजूद भी गन्ने के जूस में फैट की मात्रा बिल्कुल कम होती है.

          गन्ने के जूस में नींबू और हल्का सेंधा नमक मिलाकर पीने में यह और भी स्वादिष्ट लगता है और साथ ही यह शरीर को एनर्जी से भरकर स्वस्थ रखता है. गन्ने में फाइबर की मात्रा भी काफी अधिक पाई जाती है. गन्ने का ताजा जूस पीलिया (Jaundice), एनीमिया और एसिडिटी को कम करने में मदद करता है. गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से शरीर ठंडा होता है और पेट संबंधी परेशानियां कम होती हैं. आइए आपको बताते हैं गन्ने के जूस के फायदों के बारे में.

          इसे भी पढ़ेंः ऐसा होना चाहिए आपका हेल्दी ब्रेकफास्ट, इन खास चीजों का जरूर करें सेवन

          गन्ने के जूस के फायदे

          डायबिटीज में फायदेमंद
          गन्ना हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को बैलेंस करता है जिसकी वजह से इसे डायबिटीज की बीमारी में भी पिया जा सकता है. प्राकृतिक मीठास से भरा गन्ने का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

          लीवर के लिए रामबाण
          किसी व्यक्ति को पीलिया होने पर गन्ने का जूस पिलाया जाता है. गन्ने का जूस लीवर के लिए बहुत अच्छा होता है. यह लीवर से जुड़े रोगों को दूर करता है और लीवर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है.

          इम्यूनिटी बढ़ाता है
          गन्ने का जूस पीने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है. इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने से शरीर कई प्रकार के वायरल रोगों से दूर रहता है.

          वजन कम करता है
          गन्ने में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो बढ़ते हुए वजन को कम करने में मदद करता है. यह शरीर में हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है और दिल भी स्वस्थ रहता है.

          गर्मियों में शरीर को करे ठंडा
          गन्ने का जूस गर्मियों में ठंडक पहुंचाता है. गर्मी से परेशान होने पर तुरंत इसका सेवन करे. ऐसे में यह शरीर को ठंडा करने के साथ साथ एनर्जी से भी भर देगा.

          स्किन को बनाता है ग्लोइंग
          गर्मियों में तेज धूप और पसीने की वजह से स्किन अपना निखार खोने लगती है. ऐसे में गन्ने को जूस पीने से त्वचा ग्लोइंग बनती है. गन्ने का जूस पीने से स्किन का निखार बना रहता है.

          पिंपल्स और दाग-धब्बों को करे दूर
          गन्ने का जूस पीने से पिंपल्स को दूर करने में मदद मिलती है. गन्ने में शुक्रोज की मात्रा अधिक होती है जो किसी भी घाव के भरने में मदद करता है. यह चेहरे पर होने वाले सभी दाग-धब्बों को खत्म करता है और शरीर के गंदे खून को साफ करता है.

          इसे भी पढ़ेंः कोरोना काल में 'तुलसी काढ़ा' करेगा कमाल, इम्यूनिटी से लेकर शूगर लेवल तक सब रहेगा कंट्रोल

          हड्डियों को बनाता है मजबूत
          गन्ने के जूस में कैल्शियम, मैग्नेशियम, फॉसफोरस, आयरन और पोटेशियम मौजूद होता है जो शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने में हमारी मदद करता है.

          यूरिन में होने वाले जलन को रोकता है
          गन्ने का जूस यूरिन में होने वाले जलन को रोकता है. यह क्लीयर यूरिन को निकालने में भी कारगर होता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. TAKPARSO.BLOGSPOT.COM इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

          अपनी सलाद की प्लेट में जरूर रखें ये चीजें, बढ़ेगी इम्यूनिटी और वजन पर रहेगा कंट्रोल

          आप अपनी डाइट में हर रोज सलाद को शामिल कर सकते हैं. Image-shutterstock.com

          सलाद (Salad) में काफी सारी चीजों को शामिल किया जाता है. इसे कई तरह की सब्जी (Vegetables) या फल (Fruits) मिक्स कर बना सकते हैं. वहीं कई लोग सलाद में स्प्राउट्स और पीनट्स भी शामिल करते हैं.


          • SHARE THIS:
            Your Salad Plate: सलाद (Salad) खाना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सलाद को बनाना भी बहुत आसान होता है. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और यह कई पौष्टिक तत्वों (Nutreints) से परिपूर्ण होता है. कई तरह के फल और सब्जियों को मिलाकर तरह-तरह के सलाद बनाए जा सकते हैं. सलाद कुछ लोग शौक से खाते हैं, तो कुछ लोग डाइटिंग के चलते. आपको बता दें कि यह ढेर सारे विटामिन और खनिजों को लेने का सबसे आसान तरीका है. आप अपनी डाइट में हर रोज सलाद को शामिल कर सकते हैं. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कब्ज और पाचन संबंधी बीमारियों से छुटकारा भी दिलाता है. वहीं जो लोग वजन कम करना चाहते हैं वह नियमित रूप से सलाद का सेवन कर सकते हैं.

            सलाद में काफी सारी चीजों को शामिल किया जाता है. इसे कई तरह की सब्जी या फल मिक्स कर बना सकते हैं. वहीं कई लोग सलाद में स्प्राउट्स और पीनट्स भी शामिल करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपकी सलाद की प्लेट में कौन सी चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए ताकि आपके शरीर में पोषण बना रहे और आप बीमारियों से दूर रह सकें.

            इसे भी पढ़ेंः कोरोना काल में 'तुलसी काढ़ा' करेगा कमाल, इम्यूनिटी से लेकर शूगर लेवल तक सब रहेगा कंट्रोल

            खीरा करें शामिल
            गर्मियों के मौसम में पानी की कमी को दूर करने के लिए सलाद में खीरा जरूर शामिल करें. आपको बता दें कि खीरे में 90 प्रतिशत पानी होता है. साथ ही विटामिन-ए, बी1, बी6, सी, आयरन और पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. खीरा पेट से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर करता है.

            गाजर जरूर खाएं
            अपनी सलाद की प्लेट में गाजर को जरूर शामिल करें क्योंकि गाजर में बीटा कैरोटीन नाम का एक विटामिन पाया जाता है जो आंखों की रोशनी के लिए बेहतर होता है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो आपको डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचाने का काम करते हैं. गाजर खाने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और लोग वायरल इंफेक्शन से दूर रह सकते हैं.

            टमाटर को करें एड
            सलाद की प्लेट में टमाटर को जरूर एड करें. यह हमारे शरीर को एनर्जी देता है. इसके अलावा ये वजन घटाने में भी मदद करता है. इसमें फाइबर होता है जो हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी है. साथ ही टमाटर खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती.

            ककड़ी का भी करें सेवन
            गर्मियों के मौसम में ककड़ी खाना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन-सी, ए, के, ल्यूटिन आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. साथ ही इसमें पानी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो डिहाइड्रेशन की समस्या से दूर रखती है. गर्मी के मौसम में अपनी सलाद की प्लेट में ककड़ी को जरूर शामिल करें.

            इसे भी पढ़ेंः घर में लगाएं ये खास औषधीय पौधे, कई बीमारियों से रहेंगे दूर

            संतरे से बनाएं फ्रूट सलाद
            आपकी सलाद की प्लेट में सब्जियों के अलावा संतरे को भी शामिल किया जा सकता है. आप रोज एक संतरा सलाद में डालकर खा सकते हैं. ये आपकी सेहत के लिए पोषक तत्व का भंडार है. इसके अलावा आप फ्रूट सलाद बनाते समय संतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. TAKPARSO.BLOGSPOT.COM इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

            आम खाने के तुरंत बाद न करें इन फूड्स का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

            आम खाने के तुरंत बाद पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. Image Credit : Pixabay

            आम (Mongo) खाने के तुरंत बाद कुछ फूड्स हैं जिनका सेवन (Do Not Eat These Foods) नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से ये आपके स्वास्थ्य (Health) पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. जानिए कौन हैं वे चीजें.


            • SHARE THIS:
              Foods You Should Never Consume After Eating Mango: गर्मी (Summer) के मौसम में आम (Mongo) हर कोई खाना पसंद करता है. आखिर खाएं भी क्‍यों नहीं, स्‍वाद के साथ साथ सेहत (Health) के मामले में भी ये बहुत ही बेहतरीन फल है.  कई गुणों के कारण ही इसे फलों का राजा होने की उपाधी दी गई है.  इसमें फाइबर, विटामिनन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. भारतीय बाजार में तो आम की कई प्रजातियां मिलती हैं जिनके अपने गुण, स्‍वाद और खुशबू होते हैं. आम को आप चटनी, आम पन्ना, अचार और सलाद के तौर पर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. एबीपी के मुताबिक, इसमें मौजूद पॉलीफेनोल, ट्राइटरपीन, लुपियोल जैसे बॉडी इंफ्लामेशन को रोकता है और एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को डीटॉक्‍स करने के साथ साथ एजिंग को भी धीमा लेकिन क्‍या आपको पता है कि आम खाने को लेकर कुछ नियम भी हैं! जी हां, दरअसल जब हम आम का सेवन भोजन के रूप में करते हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी होता है और उन्‍हीं में से एक है उनके साथ किन भोजन को करना चाहिए और किनको नहीं.  यहां हम आपको बताते है कि आम के साथ किन चीजों का सेवन आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकता है.

              1.पानी का प्रयोग

              आम खाने के तुरंत बाद पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. खासतौर पर आपके डाइजेशन सिस्‍टम खराब हो सकते हैं और पेट में दर्द, गैस की समस्‍या, एसिडिटी, ब्‍लोटिंग आदि से परेशानी हो सकती है.इसलिए आम खाने के आधा घंटा बाद ही पानी का सेवन करना चाहिए.

              इसे भी पढ़ें : नहीं आती है अच्‍छी नींद तो सोने से पहले जरूर पिएं घी डालकर दूध, जानें इसके 6 कमाल के फायदे

              2.दही का प्रयोग

              कई बार लोग दही आम खाना पसंद करते हैं. कटे हुए आम के साथ एक कटोरा दही या दही मैंगो लस्‍सी भी लोग घर पर बनाकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से बचना चाहिए.  दरअसल इन लोगों की तासीर शरीर में गर्मी और सर्दी पैदा कर सकती है जिसकी वजह से शरीर में टॉक्सिन्स पैदा हो सकते हैं और स्किन प्रॉब्‍लम शुरू हो सकते हैं.

              3.करेले का प्रयोग

              करेला स्‍वाद में कड़वा होता है और आम मीठा. ऐसे में आम खाने के ठीक बाद करेला का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मतली, उल्टी और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

              4.मसालेदार भोजन

              आम खाने के बाद अक्‍सर लोग चटपटी मसालेदार चीजें खाना चाहते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदेह आदत है. ऐसा करने से आपके पेट में समस्या पैदा हो सकती है और उसका आपकी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. यही नहीं, चेहरे पर मुंहासे आदि भी इस वजह से हो सकते हैं.
              इसे भी पढ़ें : कहीं आपकी इम्‍यूनिटी कमजोर तो नहीं? ऐसे करें चेक

              5.कोल्‍ड ड्रिंक

              आम खाने के तुरंत बाद कोल्‍ड ड्रिंक पीने से आपका शुगर लेवल हाई हो सकता है. खासतौर पर जो डायबटीज पेशेंट हैं उनके लिए तो यह जहर की तरह काम करता है. ऐसे में आम खाकर कभी भी कोल्‍ड ड्रिंक का सेवन ना करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. TAKPARSO.BLOGSPOT.COM इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)






              Post a Comment

              Previous Post Next Post