3 JUNE FRESH
MORNING NEWS
Kota कुल्हाड़ी हत्याकांड में पत्नी के साथ 8 माह के मासूम की भी मौत, हत्या के बाद घसीटा शव
कोटा में बेरहम पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से बाहर कर हत्या (Kota Murde Case) कर दी थी.

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन, कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए पैकेज जल्द तैयार करने तथा तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने की तैयारियों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि महामारी से समाज के अन्य वर्गों के साथ साथ विद्यार्थी वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है. चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया.
बैठक में बताया गया कि पहली लहर के समय जिन 33 लाख असहाय, निराश्रित एवं श्रमिक परिवारों को 3 हजार 500 रुपए प्रति परिवार की सहायता प्रदान की गई थी, उन्हें संबल देने के लिए इस वर्ष की एक हजार रुपए की दूसरी किश्त इसी जून माह में जारी कर दी जाएगी. इन परिवारों को एक हजार रुपए इस वर्ष की पहली किश्त अप्रैल माह में ही दी जा चुकी है.
मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव पारित किया कि केंद्र सरकार अन्य आयु वर्गों की भांति ही 1844 आयुवर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराए. ग्लोबल टेंडर करने के बावजूद वैक्सीन निर्माता कंपनियां राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार का दायित्व है कि जिस तरह 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं, उसी प्रकार राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों को युवा वर्ग के लिए भी पर्याप्त मात्रा में और निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराए. इसी अनुरूप भविष्य में आने वाली बच्चों की वैक्सीन भी राज्यों को निशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
बैठक में मंत्रिपरिषद ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन डोज की वेस्टेज का प्रतिशत 20.8 है. जो कि वैक्सीन वेस्टेज की राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत एवं भारत सरकार द्वारा वैक्सीन खराबी की अनुमत सीमा 10 प्रतिशत से काफी कम है. वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ जंग के सभी मानकों में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है.
बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस रोकने के उपायों एवं तीसरी लहर की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान बताया गया कि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन तथा जन अनुशासन लॉकडाउन की प्रभावी पालन के कारण बीते करीब 20 दिनों में एक्टिव रोगियों की संख्या में तेजी से कमी लाने में मदद मिली है. संक्रमण की दूसरी लहर के पीक पर राज्य में एक्टिव रोगियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई थी, जो अब घटकर 37 हजार के स्तर पर आ गई है. रिकवरी रेट भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है.
इसके साथ ही, ऑक्सीजन की खपत 400 एमटी प्रतिदिन से घटकर 222 एमटी प्रतिदिन के करीब हो गई है. म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार के लिए 37 निजी एवं राजकीय अस्पतालों को अधिकृत किया गया है. बैठक में बताया गया कि तीसरी लहर की तैयारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिसके तहत पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं का प्रबंधन किया जा रहा है.
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन, कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए पैकेज जल्द तैयार करने तथा तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने की तैयारियों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि महामारी से समाज के अन्य वर्गों के साथ साथ विद्यार्थी वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है. चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया.
बैठक में बताया गया कि पहली लहर के समय जिन 33 लाख असहाय, निराश्रित एवं श्रमिक परिवारों को 3 हजार 500 रुपए प्रति परिवार की सहायता प्रदान की गई थी, उन्हें संबल देने के लिए इस वर्ष की एक हजार रुपए की दूसरी किश्त इसी जून माह में जारी कर दी जाएगी. इन परिवारों को एक हजार रुपए इस वर्ष की पहली किश्त अप्रैल माह में ही दी जा चुकी है.
मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव पारित किया कि केंद्र सरकार अन्य आयु वर्गों की भांति ही 1844 आयुवर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराए. ग्लोबल टेंडर करने के बावजूद वैक्सीन निर्माता कंपनियां राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार का दायित्व है कि जिस तरह 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं, उसी प्रकार राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों को युवा वर्ग के लिए भी पर्याप्त मात्रा में और निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराए. इसी अनुरूप भविष्य में आने वाली बच्चों की वैक्सीन भी राज्यों को निशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
बैठक में मंत्रिपरिषद ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन डोज की वेस्टेज का प्रतिशत 20.8 है. जो कि वैक्सीन वेस्टेज की राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत एवं भारत सरकार द्वारा वैक्सीन खराबी की अनुमत सीमा 10 प्रतिशत से काफी कम है. वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ जंग के सभी मानकों में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है.
बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस रोकने के उपायों एवं तीसरी लहर की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान बताया गया कि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन तथा जन अनुशासन लॉकडाउन की प्रभावी पालन के कारण बीते करीब 20 दिनों में एक्टिव रोगियों की संख्या में तेजी से कमी लाने में मदद मिली है. संक्रमण की दूसरी लहर के पीक पर राज्य में एक्टिव रोगियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई थी, जो अब घटकर 37 हजार के स्तर पर आ गई है. रिकवरी रेट भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है.
इसके साथ ही, ऑक्सीजन की खपत 400 एमटी प्रतिदिन से घटकर 222 एमटी प्रतिदिन के करीब हो गई है. म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार के लिए 37 निजी एवं राजकीय अस्पतालों को अधिकृत किया गया है. बैठक में बताया गया कि तीसरी लहर की तैयारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिसके तहत पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं का प्रबंधन किया जा रहा है.

NATIONAL2 HOURS AGO
POLITICSAN HOUR AGO
Monsoon 2021 Update: आज केरल पहुंचेगा मानसून, जानें- आपके राज्य में कब पहुंचेगा और कितनी होगी बारिश?NATIONAL3 HOURS AGO
TECHNOLOGY9 HOURS AGO
BUSINESS5 HOURS AGO
JAMMU AND KASHMIR5 HOURS AGO
BIHAR5 HOURS AGO
CRICKET2 HOURS AGO
ENTERTAINMENT6 HOURS AGO
EDUCATION6 HOURS AGO
NATIONAL2 HOURS AGO
POLITICSAN HOUR AGO
Monsoon 2021 Update: आज केरल पहुंचेगा मानसून, जानें- आपके राज्य में कब पहुंचेगा और कितनी होगी बारिश?NATIONAL3 HOURS AGO TECHNOLOGY9 HOURS AGO
BUSINESS5 HOURS AGO
JAMMU AND KASHMIR5 HOURS AGO
BIHAR5 HOURS AGO
CRICKET2 HOURS AGO
ENTERTAINMENT6 HOURS AGO
EDUCATION6 HOURS AGO
जागरण स्पेशल

MP पुलिस मनाती रह गई जन्मदिन, बड़ी मशक्कत से हाथ आया इनामी डकैत का साथी थाने से भाग गयामध्य प्रदेश के सतना जिले के बरौंधा थाने में पुलिस अपने एक आरक्षक का जन्मदिन मनाती रह गई और बड़ी मशक्कत से हाथ आया डकैत का साथी चकमा देकर फरार हो गया। 20 हजार के इनामी डकैत अर्जुन परिहार का साथी अजय पाल भाग निकला।
5 HOURS AGO
अब यूपी में आइटीआइ के विद्यार्थयों को मिलेगी चिकित्सा की ट्रेनिंग, छह ट्रेडों में मिलेगा प्रशिक्षणयूपी में आपदाकाल में तकनीशियन की कमी न हो इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा परिषद की ओर से तैयारी की जा रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अंतिम वर्ष या फिर पढ़ाई पूरी कर चुके आइटीआइ छात्रों को चिकित्सीय प्रशिक्षण देकर ...
5 HOURS AGO
पंजाब कैबिनेट बैठक पर कलह हावी, 32 में से सिर्फ दो एजेंड हुए पास, छह मंत्री मुश्किल से हुए शामिलPunjab Cabinet Meeting पंजाब कांग्रेस की कलह राज्य कैबिनेट की बैठक पर भी हावी रही। कैबिनेट की बैठक का सीधा असर पड़ा और तय 32 एजेंडे में से सिर्फ दो एजेंडे ही पेश और पास हुए। बैठक में छह मंत्री नहीं आए तो उनको बुलाना पड़ा।
5 HOURS AGO
पाकिस्तान को आशंका, अमेरिकी फौज की वापसी के बाद अफगानिस्तान में छिड़ सकता है गृह युद्ध!पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आशंका जताई है कि अमेरिकी फौज के अफगानिस्तान से चले जाने के बाद ये देश अपनी सुरक्षा नहीं कर सकेगा। इसके बाद सुरक्षा को लेकर एक सवालिया निशान लगा रहेगा।
6 HOURS AGO
पहले कोरोना लाकडाउन से भारत में हवा की गुणवत्ता में सुधार, जानें किन शहरों में हुआ सुधारकोरोना महामारी के चलते देश में लगाए गए पहले लॉकडाउन की वजह से पर्यावरण में काफी सुधार हुआ था। एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है। इसकी वजह से कई घातक गैसों में कमी आती हुई देखी गई है।
6 HOURS AGO
Ayodhya Ram Mandir News: लाकडाउन में भी दिखा भक्तों का उत्साह, एक माह में आई 11 करोड़ से अधिक राशिअप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई में 11 करोड़ से अधिक राशि मंदिर निर्माण के लिए मिली। इसमें अधिकांश धनराशि मुंबई व गुजरात के रामभक्तों ने भेजी है। कोरोना लाकडाउन अवधि में भेज गई ये राशि मंदिर निर्माण के प्रति भक्तों के उत्स...
6 HOURS AGO
COVID-19 Effect: कोरोना ने फीकी की सराफा बाजार की चमक, पांच सौ करोड़ का व्यापार प्रभावितराजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से करीब 450 से 500 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हो चुका है। शहर के छोटे-बड़े कारोबारी हाथ पर हाथ धरे घरों में बैठें हैं और शोरूम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
6 HOURS AGO
दल में नहीं हर दिल में बसे डा.भीमराव आंबेडकर, सवर्णों की राजनीतिक चेतना में भी शामिल हुए बाबा साहेबबीबीएयू के सहायक प्रोफेसर के शोध के अनुसार भारत के संविधान निर्माण में भूमिका निभाने वाले भारतरत्न डा.भीमराव आंबेडकर किसी एक दल तक सीमित नहीं हैं बल्कि अब वह दलितों के साथ सवर्ण लोगों की राजनीतिक चेतना में धीरे-धीरे शामिल हो ...
6 HOURS AGO
विश्व साइकिल दिवस : पदक विजेता साइकिलिस्ट रेहड़ी पर बेच रहा नारियल पानी23 साल के जावेद की कहानी जिजीविषा से भरी है। उनका परिवार जगतपुरी में एक किराये के मकान में रहता है। परिवार में पिता सलीम अहमद और मां रेशमा और एक छोटा भाई समीर अहमद है। पिता सलीम अहमद का अपना सैलून है।
8 HOURS AGO
जानिए- RBI में एक से 20 रुपये तक के सिक्कों की आपूर्ति का गणित, क्यों बढ़ रही पांच रुपये की मांगबाजार में पांच रुपये के सिक्के तीन साल में 60 फीसद तक बढ़ गए हैं। इसकी वजह एक दो रुपये के विधिग्राह्य होने के बाद भी कम चलन में रहना है ऐसे में पांच रुपये के सिक्के की मांग बढ़ने से रिजर्व बैंक लगातार सप्लाई बढ़ा रहा है।
9 HOURS AGO
DDA Flat Rental Scheme: दिल्ली में भी मिल सकेंगे सस्ती दरों पर किराये के फ्लैट, मोदी सरकार ने आसान की राहDDA Flat Rental Scheme 2021 पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मॉडल टेनेंसी एक्ट को मंजूरी मिली है। इसके दिल्ली समेत में भी किराये से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकेगा। राजधानी में DDA पहली ही किराये के फ्ल...
10 HOURS AGO
पंजाब कांग्रेस के घमासान में छिपी है परिवर्तन की आहट, वर्तमान और भविष्य के बीच उलझी पार्टीPunjab Congress पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान समाप्त करने के लिए हाईकमान जुटा हुआ है लेकिन वह वर्तमान और भविष्य के बीच उलझ गई है। वर्तमान कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं तो भविष्य नवजोत सिंह सिद्धू। घमासान में परिवर्तन की आहट भी ...
10 HOURS AGO
ब्लैक फंगस से आंख निकाले जाने पर नहीं हो सकता दोबारा प्रत्यारोपण, रोहतक पीजीआइ का खुलासाBlack Fungus ब्लैक फंगस बेहद खतरनाक होता जा रहा है। यदि ब्लैक फंगस के कारण किसी मरीज की आंखें निकालनी पड़ीं तो इसका दोबारा प्रत्यारोपण भी नहीं हो सकता है। उनको सिर्फ आर्टिफिशिल आंखें ही लगाई जा सकती हैं।
11 HOURS AGO
एनडीए में रहते हुए PM मोदी की आलोचना तो लालू यादव को बधाई ...आखिर क्या चाहते हैं जीतन राम मांझी?जीतन राम मांझी ने एनडीए में रहते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया तो लालू प्रसाद यादव को बधाई दी। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सीएम नीतीश की सराहना की तो स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बाते हुए स्वास्थ्य मंत्री की आल...
11 HOURS AGO
युवाओं ने दिया स्लोगन, कोरोना को हराना है तो टीका लगवाना है Aligarh newsजिले में टीकाकरण अभियान का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। लोगों में भी खासा उत्साह है। खासतौर से युवा टीकाकरण कार्यकर्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को 45 साल से अधिक व 18 से 44 वर्ष आयु वाले कुल 8432 लोगों की टीकाकरण ह...
11 HOURS AGO
जानलेवा भी हो सकता है कार की सुरक्षा बढ़ाने वाला सेंट्रल लॉक, जानिए-कैसे और क्या बरतें सावधानीकन्नौज में हई हृदयविदारक घटना के बाद कार रखने वालों को बेहद सावधानी और जागरूकता रखनी चाहिये। कार में रिमोट वाला सेंट्रल लॉक लगवाने के साथ बजर जरूर लगवाएं और उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखें।
11 HOURS AGO
Delhi Coronavirus: बड़ा ही भयावह रहा अप्रैल और मई का महीना, जानें- कैसे बढ़ते गए मौत के आंकड़ेराजधानी में अकेले मई माह में 24 हजार मृत्यु पंजीकरण हुए हैं। जो कि अब तक का सर्वाधिक है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब तक इतने पंजीकरण इससे पहले एक माह उन्होंने नहीं देखे। यह बहुत ही भयावाह स्थिति थी।
11 HOURS AGO
जानिए, अंतरिक्ष में ऐसा क्या हुआ जिससे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर सवार एस्ट्रोनोट्स की सांसत में पड़ी जान, टला बड़ा हादसापृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहा इंटरनेशनल स्पेस सेंटर अंतरिक्ष का एक छोटा मलबा रोबोटिक आर्म से जा टकराया। हालांकि इस टक्कर से किसी भी तरह के ऑपरेशन में दिक्कत नहीं हुई लेकिन वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में बढ़ रहे मलबे को ...
11 HOURS AGO
World Bicycle Day: घर में है कार, कोरोना वायरस संक्रमण काल में साइकिल के आगे बेकारदयालबाग में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक चलाते हैं साइकिल। पर्यावरण संरक्षण और फिट रहने के लिए दयालबाग के लोगों की जीवनशैली का हिस्सा है साइकिल। लेकिन अब दूसरे लोग कोरोना संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग बाइ...
11 HOURS AGO
Kisan Andolan: कैसे रखें वर्चस्व कायम, राकेश टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी में चौधर की जंग शुरूराकेश टिकैत इस वर्ग को चढ़ूनी से छीन ले गए। एक नजरिये से चढ़ूनी की चाहत गलत भी नहीं जब पांच-छह सौ किसान संगठनों के नेता चौधर की चाहत पाले हैं तो चढ़ूनी या टिकैत पाल रहे हैं तो क्या बुरा है।
11 HOURS AGO
MP पुलिस मनाती रह गई जन्मदिन, बड़ी मशक्कत से हाथ आया इनामी डकैत का साथी थाने से भाग गयामध्य प्रदेश के सतना जिले के बरौंधा थाने में पुलिस अपने एक आरक्षक का जन्मदिन मनाती रह गई और बड़ी मशक्कत से हाथ आया डकैत का साथी चकमा देकर फरार हो गया। 20 हजार के इनामी डकैत अर्जुन परिहार का साथी अजय पाल भाग निकला।
5 HOURS AGO
अब यूपी में आइटीआइ के विद्यार्थयों को मिलेगी चिकित्सा की ट्रेनिंग, छह ट्रेडों में मिलेगा प्रशिक्षणयूपी में आपदाकाल में तकनीशियन की कमी न हो इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा परिषद की ओर से तैयारी की जा रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अंतिम वर्ष या फिर पढ़ाई पूरी कर चुके आइटीआइ छात्रों को चिकित्सीय प्रशिक्षण देकर ...
5 HOURS AGO
पंजाब कैबिनेट बैठक पर कलह हावी, 32 में से सिर्फ दो एजेंड हुए पास, छह मंत्री मुश्किल से हुए शामिलPunjab Cabinet Meeting पंजाब कांग्रेस की कलह राज्य कैबिनेट की बैठक पर भी हावी रही। कैबिनेट की बैठक का सीधा असर पड़ा और तय 32 एजेंडे में से सिर्फ दो एजेंडे ही पेश और पास हुए। बैठक में छह मंत्री नहीं आए तो उनको बुलाना पड़ा।
5 HOURS AGO
पाकिस्तान को आशंका, अमेरिकी फौज की वापसी के बाद अफगानिस्तान में छिड़ सकता है गृह युद्ध!पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आशंका जताई है कि अमेरिकी फौज के अफगानिस्तान से चले जाने के बाद ये देश अपनी सुरक्षा नहीं कर सकेगा। इसके बाद सुरक्षा को लेकर एक सवालिया निशान लगा रहेगा।
6 HOURS AGO
पहले कोरोना लाकडाउन से भारत में हवा की गुणवत्ता में सुधार, जानें किन शहरों में हुआ सुधारकोरोना महामारी के चलते देश में लगाए गए पहले लॉकडाउन की वजह से पर्यावरण में काफी सुधार हुआ था। एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है। इसकी वजह से कई घातक गैसों में कमी आती हुई देखी गई है।
6 HOURS AGO
Ayodhya Ram Mandir News: लाकडाउन में भी दिखा भक्तों का उत्साह, एक माह में आई 11 करोड़ से अधिक राशिअप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई में 11 करोड़ से अधिक राशि मंदिर निर्माण के लिए मिली। इसमें अधिकांश धनराशि मुंबई व गुजरात के रामभक्तों ने भेजी है। कोरोना लाकडाउन अवधि में भेज गई ये राशि मंदिर निर्माण के प्रति भक्तों के उत्स...
6 HOURS AGO
COVID-19 Effect: कोरोना ने फीकी की सराफा बाजार की चमक, पांच सौ करोड़ का व्यापार प्रभावितराजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से करीब 450 से 500 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हो चुका है। शहर के छोटे-बड़े कारोबारी हाथ पर हाथ धरे घरों में बैठें हैं और शोरूम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
6 HOURS AGO
दल में नहीं हर दिल में बसे डा.भीमराव आंबेडकर, सवर्णों की राजनीतिक चेतना में भी शामिल हुए बाबा साहेबबीबीएयू के सहायक प्रोफेसर के शोध के अनुसार भारत के संविधान निर्माण में भूमिका निभाने वाले भारतरत्न डा.भीमराव आंबेडकर किसी एक दल तक सीमित नहीं हैं बल्कि अब वह दलितों के साथ सवर्ण लोगों की राजनीतिक चेतना में धीरे-धीरे शामिल हो ...
6 HOURS AGO
विश्व साइकिल दिवस : पदक विजेता साइकिलिस्ट रेहड़ी पर बेच रहा नारियल पानी23 साल के जावेद की कहानी जिजीविषा से भरी है। उनका परिवार जगतपुरी में एक किराये के मकान में रहता है। परिवार में पिता सलीम अहमद और मां रेशमा और एक छोटा भाई समीर अहमद है। पिता सलीम अहमद का अपना सैलून है।
8 HOURS AGO
जानिए- RBI में एक से 20 रुपये तक के सिक्कों की आपूर्ति का गणित, क्यों बढ़ रही पांच रुपये की मांगबाजार में पांच रुपये के सिक्के तीन साल में 60 फीसद तक बढ़ गए हैं। इसकी वजह एक दो रुपये के विधिग्राह्य होने के बाद भी कम चलन में रहना है ऐसे में पांच रुपये के सिक्के की मांग बढ़ने से रिजर्व बैंक लगातार सप्लाई बढ़ा रहा है।
9 HOURS AGO
DDA Flat Rental Scheme: दिल्ली में भी मिल सकेंगे सस्ती दरों पर किराये के फ्लैट, मोदी सरकार ने आसान की राहDDA Flat Rental Scheme 2021 पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मॉडल टेनेंसी एक्ट को मंजूरी मिली है। इसके दिल्ली समेत में भी किराये से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकेगा। राजधानी में DDA पहली ही किराये के फ्ल...
10 HOURS AGO
पंजाब कांग्रेस के घमासान में छिपी है परिवर्तन की आहट, वर्तमान और भविष्य के बीच उलझी पार्टीPunjab Congress पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान समाप्त करने के लिए हाईकमान जुटा हुआ है लेकिन वह वर्तमान और भविष्य के बीच उलझ गई है। वर्तमान कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं तो भविष्य नवजोत सिंह सिद्धू। घमासान में परिवर्तन की आहट भी ...
10 HOURS AGO
ब्लैक फंगस से आंख निकाले जाने पर नहीं हो सकता दोबारा प्रत्यारोपण, रोहतक पीजीआइ का खुलासाBlack Fungus ब्लैक फंगस बेहद खतरनाक होता जा रहा है। यदि ब्लैक फंगस के कारण किसी मरीज की आंखें निकालनी पड़ीं तो इसका दोबारा प्रत्यारोपण भी नहीं हो सकता है। उनको सिर्फ आर्टिफिशिल आंखें ही लगाई जा सकती हैं।
11 HOURS AGO
एनडीए में रहते हुए PM मोदी की आलोचना तो लालू यादव को बधाई ...आखिर क्या चाहते हैं जीतन राम मांझी?जीतन राम मांझी ने एनडीए में रहते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया तो लालू प्रसाद यादव को बधाई दी। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सीएम नीतीश की सराहना की तो स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बाते हुए स्वास्थ्य मंत्री की आल...
11 HOURS AGO
युवाओं ने दिया स्लोगन, कोरोना को हराना है तो टीका लगवाना है Aligarh newsजिले में टीकाकरण अभियान का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। लोगों में भी खासा उत्साह है। खासतौर से युवा टीकाकरण कार्यकर्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को 45 साल से अधिक व 18 से 44 वर्ष आयु वाले कुल 8432 लोगों की टीकाकरण ह...
11 HOURS AGO
जानलेवा भी हो सकता है कार की सुरक्षा बढ़ाने वाला सेंट्रल लॉक, जानिए-कैसे और क्या बरतें सावधानीकन्नौज में हई हृदयविदारक घटना के बाद कार रखने वालों को बेहद सावधानी और जागरूकता रखनी चाहिये। कार में रिमोट वाला सेंट्रल लॉक लगवाने के साथ बजर जरूर लगवाएं और उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखें।
11 HOURS AGO
Delhi Coronavirus: बड़ा ही भयावह रहा अप्रैल और मई का महीना, जानें- कैसे बढ़ते गए मौत के आंकड़ेराजधानी में अकेले मई माह में 24 हजार मृत्यु पंजीकरण हुए हैं। जो कि अब तक का सर्वाधिक है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब तक इतने पंजीकरण इससे पहले एक माह उन्होंने नहीं देखे। यह बहुत ही भयावाह स्थिति थी।
11 HOURS AGO
जानिए, अंतरिक्ष में ऐसा क्या हुआ जिससे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर सवार एस्ट्रोनोट्स की सांसत में पड़ी जान, टला बड़ा हादसापृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहा इंटरनेशनल स्पेस सेंटर अंतरिक्ष का एक छोटा मलबा रोबोटिक आर्म से जा टकराया। हालांकि इस टक्कर से किसी भी तरह के ऑपरेशन में दिक्कत नहीं हुई लेकिन वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में बढ़ रहे मलबे को ...
11 HOURS AGO
World Bicycle Day: घर में है कार, कोरोना वायरस संक्रमण काल में साइकिल के आगे बेकारदयालबाग में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक चलाते हैं साइकिल। पर्यावरण संरक्षण और फिट रहने के लिए दयालबाग के लोगों की जीवनशैली का हिस्सा है साइकिल। लेकिन अब दूसरे लोग कोरोना संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग बाइ...
11 HOURS AGO
Kisan Andolan: कैसे रखें वर्चस्व कायम, राकेश टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी में चौधर की जंग शुरूराकेश टिकैत इस वर्ग को चढ़ूनी से छीन ले गए। एक नजरिये से चढ़ूनी की चाहत गलत भी नहीं जब पांच-छह सौ किसान संगठनों के नेता चौधर की चाहत पाले हैं तो चढ़ूनी या टिकैत पाल रहे हैं तो क्या बुरा है।
11 HOURS AGO
जागरण स्पेशल

पानी की कमी हुई तो अकेले खोद डाला तालाब, पढ़ें धनबाद के वाटर मैन की खबरJharkhand Dhanbad News धनबाद के महरायडीह गांव के भोलानाथ के सभी कायल हो गए हैं। चार साल की अथक मेहनत से इन्होंने एक तालाब बनाया। अब दूसरा खोदने में जुटे हैं। इससे गांव में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है।
12 HOURS AGO
Ice Cream: कोरोना के चलते पिघली रही आइसक्रीम, जानिए कितना सिमट गया ये कारोबारIce Cream आइसक्रीम कारोबार को पी गया कोरोना होती थी 50 करोड़ की बिक्री। आगरा में आइस्क्रीम की आधा दर्जन के करीब बड़ी फैक्ट्रियां हैं। मदर डेयरी और अमूल के बड़े सुपर स्टाक हैं। इसके साथ ही 38 अन्य ब्रांड आइस्क्रीम तैयार करते ह...
12 HOURS AGO
'अभी तक covid-19 का बच्चों पर गंभीर प्रभाव नहीं, लेकिन यदि रूप बदला तो बढ़ सकता है खतरा'- डॉक्टर पॉलनीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि फिलहाल कोरोना की वजह से बच्चों पर कोई गंभीर असर नहीं देखा गया है। लेकिन यदि इसमें बदलाव होता है तो ये बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
13 HOURS AGO
कीर्तिमान: खड़गपुर के अर्चिष्मान ने 14 साल की उम्र में सबसे ज्यादा ओलंपियाड जीतने का बनाया रिकॉर्डअर्चिष्मान नंदी ने 73 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में हासिल की है जीत। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज अर्चिष्मान ने वर्चुअल नेशनल कांफ्रेंस में गणित पर अनुसंधान पत्र दाखिल करने वाले ...
13 HOURS AGO
Moradabad coronavirus news : संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अब लांग कोविड का बढ़ा खतरा, इन बातों का रखें ध्यानअब लोग लांग कोविड से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसका असर छह माह तक रहता है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो दिमागी रूप से और शारीरिक रूप से कमजोर हो सकते हैं।
13 HOURS AGO
कोरोना संक्रमित शवों की अस्थियों को ले जाना भूल गए लोग, अब निगम कर्मचारी करेंगे घाट पर विसर्जन, दिलाएंगे मोक्षहरनंदी स्थित विद्युत शवदाह गृह से लोग अपनों की अस्थियों ले जाना भूल गए। कोरोना संक्रमित शवों की इन अस्थियों को मोक्ष का इंतजार है। यदि इन अस्थियों को स्वजन लेने नहीं आते हैं तो निगम के कर्मचारी खुद ब्रज घाट में इनका विसर्जन क...
14 HOURS AGO
EXCLUSIVE: अमेरिका को भा रहे मेरठ के खेल उत्पाद, चीन के सामानों को कर रहे नजरअंदाज; करोड़ों का होगा टर्नओवरमेरठ के टेबल गेंद व पूल स्टिक अमेरिका के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। चीन के उत्पादों को नजरअंदाज कर यहां के सामानों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर मेरठ से अमेरिका के लिए इन खेल उत्पादों को भेजा जाता है तो सालाना क...
14 HOURS AGO
Ransomware Explained: भारतीय कंपनियों से साइबर अपराधियों ने वसूली तीन गुना फिरौतीसोफोर इंडिया और सार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर सेल्स सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले रैंसमवेयर से प्रभावित होने वाली कंपनियों में गिरावट आई है लेकिन अन्य देशों की तुलना में भारतीय कंपनियों के प्रभावित होने की संभाव...
14 HOURS AGO
नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल के आसमान पर देखे बादल, वैज्ञानिक भी इन्हें देखकर हैरानमंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने वहां के आसमान में मौजूद बादलों की हैरान कर देने वाली रंगीन तस्वीरें ली हैं। इनमें हैरान करने वाली बात ये है कि इनकी वहां पर मौजूदगी बेहद दुर्लभ है।
14 HOURS AGO
Vat Savitri Vrat 2021: 10 जून को है वट सावित्री व्रत, जानिए पूजन विधि के साथ शुभ मुहूर्तVat Savitri Vrat 2021 वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है। वट सावित्री व्रत अखंड सौभाग्य की कामना और संतान प्राप्ति की दृष्टि से बहुत ही शुभ फलदायी होता है। इस बार ये व्रत 10 ...
14 HOURS AGO
वह लड़की जो बदल रही है और उनके बच्चों की ज़िंदगी!आज से 9 साल पहले यानी सन 2012 में गीतांजलि ने “कठ-कथा” नाम की एक संस्था या एनजीओ की शुरुआत की थी जिसका लक्ष्य जी.बी.रोड को आहिस्ता-आहिस्ता एक क्लास रूम कम्यूनिटी सेंटर और एक ऐसी जगह का रूप देना था जहां ये महिलाएं ख़ुद को महफू...
15 HOURS AGO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की दूसरी कोविड वैक्सीन को दी आपात सेवा के लिए मंजूरीविश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की दूसरी कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी सेवा के तौर पर मंजूरी दे दी है। इससे पहले चीन की सिनोफार्म वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी और अब सिनोवैक को मंजूर किया गया है।
15 HOURS AGO
निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले में आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने मांगी पैरोल, बोला मां को कोरोना और पत्नी कैंसर सर्वाइवरएआइएडीएमके का चुनाव चिन्ह हासिल करने को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर ने तमिलनाडु में रह रही बीमार की देखभाल करने के आधार पर पैरोल देने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर...
15 HOURS AGO
अलापन बंद्योपाध्याय को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और ममता बनर्जी आमने-सामनेसंघीय ढांचे को ताकत मिले और राज्य प्रशासनिक व कार्यकारी दृष्टि से कहीं अधिक स्वायत्त तथा शक्तिशाली रहें ताकि आर्थिक लोकतंत्र और लोक कल्याणकारी नीतियों को बनाने और लागू करने के साथ-साथ संविधान व लोक सशक्तीकरण को ताकत मिलती रहे...
15 HOURS AGO
Indian Railways : कोरोना कर्फ्यू में भी मुरादाबाद से पीतल के आइटम भेजे गए विदेश, लगातार आती रही डिमांडकोरोना संक्रमण के बाद भी विदेशों में मुरादाबाद केे पीतल आइटम की चमक बरकरार है। मई माह में पिछले साल से 123 फीसद अधिक कंटेनर ट्रेन चलाई गई हैं। रेल मंडल होकर देश के विभिन्न स्थानों के लिए पांच हजार से अधिक मालगाड़ी का संचालन क...
15 HOURS AGO
DCGI ने Pfizer, Moderna जैसी वैक्सीन के भारत आने की राह की आसान, जानें किन टीकों का दोबारा नहीं होगा ट्रायलडीसीजीआई ने कोरोना वैक्सीन के आपात सेवा में इस्तेमाल को लेकर एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना के हाल ही में बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन को तेज करने की जरूरत है।
16 HOURS AGO
कोरोनावायरस की तीसरी लहर कब आने की है संभावना, जानिए इसके बारे में नामी अस्पताल के डॉक्टर की क्या है रायदिल्ली एनसीआर में संक्रमण कम हो गया है। दिल्ली में संक्रमण दर एक फीसद से भी नीचे आ गई है। इससे लोगों को राहत मिली है लेकिन अब लोगों को लापरवाह नहीं होना है। सरकार व शोध एजेंसियों को अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर ज...
16 HOURS AGO
Mustard Oil: अब सरसों के तेल में नहींं होगी मिलावट, चावल की भूसी के तेल से मिलेगा छुुटकाराआठ जून से होगा कानून लागू ताजनगरी में रोज तैयार होता है 650 टन तैयार होता सरसों का तेल। आगरा में तैयार सरसों के तेल की देशभर में होती है सप्लाई। कई बड़े नामचीन ब्रांड हैं यहां। आगरा में 66 हजार हेक्टेयर में सरसों का उत्पादन ...
16 HOURS AGO
Career In Ayurveda: आयुर्वेद के क्षेत्र में जॉब्स के बढ़ रहे मौके, जानिए कोर्स एवं योग्यताएंकोविड-19 के सामने आने के बाद से ही शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने और वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आयुर्वेदिक उपचार लोगों के लिए काफी मददगार रहा है। तेजी से बढ़ी आयुर्वेद की लोकप्रियता के बीच आइए जानते हैं आयुर्वेद सेक्टर में करियर...
16 HOURS AGO
Cyclone Yaas & Tauktae Impact: बे-मौसम पक गए चक्रवाती तूफानों से घिरे आम- आकार हुआ छोटा, स्वाद भी कमCyclone Yaas Tauktae Impact इस वर्ष चक्रवाती तूफानों से आम छोटे हो गए। पिछले सालों के मुकाबले उनका आकार छोटा हो रहा है और वह पहले पकने लगे हैैं। बाकी कसर बेमौसम बारिश और पुरवाई निकाल रही जिनके कारण आम की मिठास घटने की आशंका ...
17 HOURS AGO
पानी की कमी हुई तो अकेले खोद डाला तालाब, पढ़ें धनबाद के वाटर मैन की खबरJharkhand Dhanbad News धनबाद के महरायडीह गांव के भोलानाथ के सभी कायल हो गए हैं। चार साल की अथक मेहनत से इन्होंने एक तालाब बनाया। अब दूसरा खोदने में जुटे हैं। इससे गांव में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है।
12 HOURS AGO
Ice Cream: कोरोना के चलते पिघली रही आइसक्रीम, जानिए कितना सिमट गया ये कारोबारIce Cream आइसक्रीम कारोबार को पी गया कोरोना होती थी 50 करोड़ की बिक्री। आगरा में आइस्क्रीम की आधा दर्जन के करीब बड़ी फैक्ट्रियां हैं। मदर डेयरी और अमूल के बड़े सुपर स्टाक हैं। इसके साथ ही 38 अन्य ब्रांड आइस्क्रीम तैयार करते ह...
12 HOURS AGO
'अभी तक covid-19 का बच्चों पर गंभीर प्रभाव नहीं, लेकिन यदि रूप बदला तो बढ़ सकता है खतरा'- डॉक्टर पॉलनीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि फिलहाल कोरोना की वजह से बच्चों पर कोई गंभीर असर नहीं देखा गया है। लेकिन यदि इसमें बदलाव होता है तो ये बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
13 HOURS AGO
कीर्तिमान: खड़गपुर के अर्चिष्मान ने 14 साल की उम्र में सबसे ज्यादा ओलंपियाड जीतने का बनाया रिकॉर्डअर्चिष्मान नंदी ने 73 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में हासिल की है जीत। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज अर्चिष्मान ने वर्चुअल नेशनल कांफ्रेंस में गणित पर अनुसंधान पत्र दाखिल करने वाले ...
13 HOURS AGO
Moradabad coronavirus news : संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अब लांग कोविड का बढ़ा खतरा, इन बातों का रखें ध्यानअब लोग लांग कोविड से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसका असर छह माह तक रहता है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो दिमागी रूप से और शारीरिक रूप से कमजोर हो सकते हैं।
13 HOURS AGO
कोरोना संक्रमित शवों की अस्थियों को ले जाना भूल गए लोग, अब निगम कर्मचारी करेंगे घाट पर विसर्जन, दिलाएंगे मोक्षहरनंदी स्थित विद्युत शवदाह गृह से लोग अपनों की अस्थियों ले जाना भूल गए। कोरोना संक्रमित शवों की इन अस्थियों को मोक्ष का इंतजार है। यदि इन अस्थियों को स्वजन लेने नहीं आते हैं तो निगम के कर्मचारी खुद ब्रज घाट में इनका विसर्जन क...
14 HOURS AGO
EXCLUSIVE: अमेरिका को भा रहे मेरठ के खेल उत्पाद, चीन के सामानों को कर रहे नजरअंदाज; करोड़ों का होगा टर्नओवरमेरठ के टेबल गेंद व पूल स्टिक अमेरिका के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। चीन के उत्पादों को नजरअंदाज कर यहां के सामानों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर मेरठ से अमेरिका के लिए इन खेल उत्पादों को भेजा जाता है तो सालाना क...
14 HOURS AGO
Ransomware Explained: भारतीय कंपनियों से साइबर अपराधियों ने वसूली तीन गुना फिरौतीसोफोर इंडिया और सार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर सेल्स सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले रैंसमवेयर से प्रभावित होने वाली कंपनियों में गिरावट आई है लेकिन अन्य देशों की तुलना में भारतीय कंपनियों के प्रभावित होने की संभाव...
14 HOURS AGO
नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल के आसमान पर देखे बादल, वैज्ञानिक भी इन्हें देखकर हैरानमंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने वहां के आसमान में मौजूद बादलों की हैरान कर देने वाली रंगीन तस्वीरें ली हैं। इनमें हैरान करने वाली बात ये है कि इनकी वहां पर मौजूदगी बेहद दुर्लभ है।
14 HOURS AGO
Vat Savitri Vrat 2021: 10 जून को है वट सावित्री व्रत, जानिए पूजन विधि के साथ शुभ मुहूर्तVat Savitri Vrat 2021 वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है। वट सावित्री व्रत अखंड सौभाग्य की कामना और संतान प्राप्ति की दृष्टि से बहुत ही शुभ फलदायी होता है। इस बार ये व्रत 10 ...
14 HOURS AGO
वह लड़की जो बदल रही है और उनके बच्चों की ज़िंदगी!आज से 9 साल पहले यानी सन 2012 में गीतांजलि ने “कठ-कथा” नाम की एक संस्था या एनजीओ की शुरुआत की थी जिसका लक्ष्य जी.बी.रोड को आहिस्ता-आहिस्ता एक क्लास रूम कम्यूनिटी सेंटर और एक ऐसी जगह का रूप देना था जहां ये महिलाएं ख़ुद को महफू...
15 HOURS AGO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की दूसरी कोविड वैक्सीन को दी आपात सेवा के लिए मंजूरीविश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की दूसरी कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी सेवा के तौर पर मंजूरी दे दी है। इससे पहले चीन की सिनोफार्म वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी और अब सिनोवैक को मंजूर किया गया है।
15 HOURS AGO
निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले में आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने मांगी पैरोल, बोला मां को कोरोना और पत्नी कैंसर सर्वाइवरएआइएडीएमके का चुनाव चिन्ह हासिल करने को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर ने तमिलनाडु में रह रही बीमार की देखभाल करने के आधार पर पैरोल देने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर...
15 HOURS AGO
अलापन बंद्योपाध्याय को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और ममता बनर्जी आमने-सामनेसंघीय ढांचे को ताकत मिले और राज्य प्रशासनिक व कार्यकारी दृष्टि से कहीं अधिक स्वायत्त तथा शक्तिशाली रहें ताकि आर्थिक लोकतंत्र और लोक कल्याणकारी नीतियों को बनाने और लागू करने के साथ-साथ संविधान व लोक सशक्तीकरण को ताकत मिलती रहे...
15 HOURS AGO
Indian Railways : कोरोना कर्फ्यू में भी मुरादाबाद से पीतल के आइटम भेजे गए विदेश, लगातार आती रही डिमांडकोरोना संक्रमण के बाद भी विदेशों में मुरादाबाद केे पीतल आइटम की चमक बरकरार है। मई माह में पिछले साल से 123 फीसद अधिक कंटेनर ट्रेन चलाई गई हैं। रेल मंडल होकर देश के विभिन्न स्थानों के लिए पांच हजार से अधिक मालगाड़ी का संचालन क...
15 HOURS AGO
DCGI ने Pfizer, Moderna जैसी वैक्सीन के भारत आने की राह की आसान, जानें किन टीकों का दोबारा नहीं होगा ट्रायलडीसीजीआई ने कोरोना वैक्सीन के आपात सेवा में इस्तेमाल को लेकर एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना के हाल ही में बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन को तेज करने की जरूरत है।
16 HOURS AGO
कोरोनावायरस की तीसरी लहर कब आने की है संभावना, जानिए इसके बारे में नामी अस्पताल के डॉक्टर की क्या है रायदिल्ली एनसीआर में संक्रमण कम हो गया है। दिल्ली में संक्रमण दर एक फीसद से भी नीचे आ गई है। इससे लोगों को राहत मिली है लेकिन अब लोगों को लापरवाह नहीं होना है। सरकार व शोध एजेंसियों को अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर ज...
16 HOURS AGO
Mustard Oil: अब सरसों के तेल में नहींं होगी मिलावट, चावल की भूसी के तेल से मिलेगा छुुटकाराआठ जून से होगा कानून लागू ताजनगरी में रोज तैयार होता है 650 टन तैयार होता सरसों का तेल। आगरा में तैयार सरसों के तेल की देशभर में होती है सप्लाई। कई बड़े नामचीन ब्रांड हैं यहां। आगरा में 66 हजार हेक्टेयर में सरसों का उत्पादन ...
16 HOURS AGO
Career In Ayurveda: आयुर्वेद के क्षेत्र में जॉब्स के बढ़ रहे मौके, जानिए कोर्स एवं योग्यताएंकोविड-19 के सामने आने के बाद से ही शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने और वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आयुर्वेदिक उपचार लोगों के लिए काफी मददगार रहा है। तेजी से बढ़ी आयुर्वेद की लोकप्रियता के बीच आइए जानते हैं आयुर्वेद सेक्टर में करियर...
16 HOURS AGO
Cyclone Yaas & Tauktae Impact: बे-मौसम पक गए चक्रवाती तूफानों से घिरे आम- आकार हुआ छोटा, स्वाद भी कमCyclone Yaas Tauktae Impact इस वर्ष चक्रवाती तूफानों से आम छोटे हो गए। पिछले सालों के मुकाबले उनका आकार छोटा हो रहा है और वह पहले पकने लगे हैैं। बाकी कसर बेमौसम बारिश और पुरवाई निकाल रही जिनके कारण आम की मिठास घटने की आशंका ...
17 HOURS AGO


