7 JUNE MORNING NEWSPAPER

                                                    7 JUNE 

                       MORNING

                     NEWSPAPER

एम्स दिल्ली बच्चों पर Covaxin के क्लिनिकल ट्रायल के लिए स्क्रीनिंग शुरू करेगा: सूत्र

इससे पहले एम्स पटना में बच्चों पर कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल प्रारंभ हो चुका है. शुरुआती दौर में 3 बच्चों पर एम्स पटना में कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ था. 


एम्स दिल्ली बच्चों पर Covaxin के क्लिनिकल ट्रायल के लिए स्क्रीनिंग शुरू करेगा: सूत्र

AIIMS Delhi के पहले पटना में बच्चों पर ट्रायल शुरू किया गया था(पटना में परीक्षण की तस्वी

नई दिल्ली: 

एम्स दिल्ली बच्चों पर Covaxin के क्लिनिकल ट्रायल के लिए स्क्रीनिंग शुरू करेगा. सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी कि एम्स दिल्ली में सोमवार से कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल के उनकी स्क्रीनिंग शुरू करेगा. कोवैक्सीन  स्वदेशी फर्म भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का कोविड टीका है.इससे पहले एम्स पटना में बच्चों पर कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल प्रारंभ हो चुका है. शुरुआती दौर में 3 बच्चों पर एम्स पटना में कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ था.  कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका पड़ने की जताई जा रही है. ऐसे में भारत में भी बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन लाने की जरूरत महसूस की जा रही है.


दुनिया में फाइजर, मॉडर्ना (Pfizer Moderna) समेत कई कंपनियां पहले ही कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर परीक्षण कर चुकी हैं. अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों ने तो एक निश्चित आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया है.कहा जाता है कि बच्चों को स्कूल भेजने या बाहर घूमने की आजादी देने के पहले उन्हें भी कोरोना टीका देकर सुरक्षा कवच देना जरूरी है.


Listen to th e latest songs, only on JioSaavn.com

देश में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण (Corona Vaccine Trial on children) शुरू होने से उनके लिए टीका जल्द तैयार होने में भी कामयाबी मिलेगी. सबसे पहले पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Bharat Biotech Covaxin) का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हुआ था.  शुरुआत में पटना में 3 बच्चे इस वैक्सीन ट्रायल में शामिल हुए थे. पटना एम्स के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा था 12 से 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों पर यह परीक्षण हो रहा है. पहले दिन कल तीन बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया गया था. इंजेक्शन लगाए जाने के बाद ये तीनों बच्चे स्वस्थ दिखे. 


देश

हवाई यात्रा पर बड़े फैसले की तैयारी: जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, उन्हें देश में हवाई यात्रा करने के लिए RT-PCR रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी

कोस्ट गार्ड के रेस्क्यू मिशन का वीडियो: मर्चेंट शिप के 50 वर्षीय कैप्टन को तबीयत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट किया, गोवा के अस्पताल में भर्ती कराया

यूपी में सरकार की सर्जरी अभी नहीं: 2022 का चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ेगी भाजपा, विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा; मंत्रिमंडल विस्तार अभी नहीं

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी: स्वर्ण मंदिर में गरमख्यालियों खालिस्तानी नारों के साथ लहराई तलवारें; जरनैल सिंह भिंडरांवाला का बेटा और लाल किला हिंंसा का आरोपी दीप सिद्धू भी पहुंचे

बंगाल गवर्नर पर आरोप: तृणमूल सांसद महुआ ने धनखड़ को अंकलजी कहा, बोलीं- अपने परिवार वालों को राजभवन में अपॉइंट किया

दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में बवाल: ड्यूटी को दौरान नर्सों के मलयालम बोलने पर रोक लगाई, विरोध के बाद आदेश वापस लिया; नर्सों ने की माफी और कार्रवाई की मांग

  • ड्यूटी को दौरान नर्सों के मलयालम बोलने पर रोक लगाई, विरोध के बाद आदेश वापस लिया; नर्सों ने की माफी और कार्रवाई की मांग|देश,National - Dainik Bhaskar
 


Post a Comment

Previous Post Next Post