9 JUNE MORNING NEWS IN HINDI

 9 JUNE 

MORNING NEWS 

IN HINDI

बड़ा हादसा:पीबीएम अस्पताल में रिश्तेदार की तबीयत पूछने आ रहे चार जनों की दुर्घटना में मौत, फिर अस्पताल में भर्ती ने भी दम तोड़ा

बीकानेर
बीकानेर डूंगरगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा। - Dainik Bhaskar
बीकानेर डूंगरगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को एक परिवार पर इतना बड़ा कहर टूट पड़ा कि अब बुधवार को एक साथ पांच परिजनों की अर्थियां उठेंगी। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के लिए यह परिवार एक कार में आ रहा था। यहां पीबीएम अस्पताल में उनका रिश्तेदार भर्ती था। रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया और कार में सवार चार जनों की मौत हो गई।

देर रात उस शख्स ने भी दम तोड़ दिया जिसका हाल जानने के लिए के चारों बीकानेर आ रहे थे। ऐसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत एक ही दिन में हो गई। अब बुधवार को पांचों का अंतिम संस्कार एक साथ होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिवार आडसर गांव का है। यहां महावीर प्रसाद माली के बड़े बेटे लालचंद का स्वास्थ्य कुछ दिन से ठीक नहीं था। उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालचंद की कुशलक्षेम पूछने के लिए उसकी पत्नी मैना, भाई हरिप्रसाद की पत्नी गायत्री, हरिप्रसाद का पुत्र अतुल और दूसरे भाई किशोर की पत्नी सविता पीबीएम अस्पताल ही जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार एक कैंपर से भिड़ गई। इस हादसे में अतुल और गायत्री की मौके पर ही मौत हो गई। मैना देवी ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सविता देवी ने ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ा। ऐसे में एक ही दिन में चार की मौत हो गई। वहीं देर रात अस्पताल में भर्ती लालचंद की भी मौत हो गई। अब इस एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पूरा डूंगरगढ़ सन्न है।


आधी रात पायलट का BJP नेताओं को करारा जवाब:सचिन का ट्वीट- बीजेपी नेता बेकार की बयानबाजी की जगह खुद की हालत देखें,आपसी फूट इतनी हावी है कि विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही भाजपा

जयपुर3 घंटे पहले
सचिन पायलट (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

डोटासरा ने सरकार पर उठाए सवाल फिर डैमेज कंट्रोल:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- जयपुर ग्रेटर ​नगर निगम के पूरे एपिसोड से बचना चाहिए था, लेकिन जांच रिपोर्ट खिलाफ हो तो कार्रवाई ​करनी पड़ती है

जयपुर8 घंटे पहले

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर को सस्पेंड करने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में मतभेद सामने आ रहे हैं। मामले पर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गो​विंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम के पूरे एपिसोड से बचा जा सकता था। डोटासरा का यह बयान मेयर को सस्पेंड करने के फैसले पर सवालिया निशान लगाता है।

डोटासरा ने आगे कहा कि नगर निगम में जो भी घटनाक्रम हुआ, वह मीडिया के साामने हुआ है। किसी भी तरह इस एपिसोड से बचा जाना चाहिए था। लेकिन बाद में जो जांच रिपोर्ट आई वह गंभीर आई है। अब न्यायिक जांच हो रही है तो हमें न्यायिक जांच का इंतजार करना चाहिए।


डोटासरा ने कहा कि आपको पता है भैरोसिंहजी शेखावत के सीएम रहते तत्कालीन मंत्री देवीसिंह भाटी ने आईएएस के साथ मारपीट की थी। भैरोंसिंहजी ने मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था। मेरा मानना है कि आपको यह सब नहीं करना चाहिए था, लेकिन जब जांच रिपोर्ट खिलाफ हो तो कार्रवाई ​करनी पड़ती है।

मेयर-कमिश्नर की तनातनी:सरकार तक पहुंची विवाद की आंच; यूडीएच मंत्री धारीवाल ने जांच के दिए आदेश, कर्मचारियों की हड़ताल से नहीं हुई जयपुर की सफाई

धारीवाल के फैसले से अंदरूनी तौर पर कई नेता सहमत नहीं
डोटासरा के बयान के मायने सही हैं कि वे मेयर को अचानक सस्पेंड करने के फैसले को सही नहीं मानते। डोटासरा ने सीधे तौर पर तो नही कहा, लेकिन घुमा फिराकर यही कहने का प्रयास किया है। बताया जाता है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह फैसला अपने स्तर पर ही किया, पार्टी संगठन से इस पर कोई राय नहीं ली गई। अब जब इस फैसले पर पार्टी की जनता में छवि खराब हो रही है तो कांग्रेस संगठन ने इससे एक तरह से किनारे कर लिया है। कांग्रेस के नेता सौम्या गुर्जर की आलोचना करने से बच रहे हैं। जयपुर में कांग्रेस के कई विधायक भी इस फैसले से सहमत नहीं हैं लेकिन राजनीतिक मजबूरी के कारण चुप हैं।

चार्ज संभालते ही धाभाई के सियासी तेवर, बोलीं- सात दिन में देखना किस तरह कायाकल्प होता है


Post a Comment

Previous Post Next Post