5 JUNE MORNING NEWS IN HINDI

 

                                5 JUNE
               MORNING NEWS IN HINDI
निरीक्षण के समय सहायक BDO का सोते हुए Video Viral, बोले- BP का मरीज हूं, थक गया था

निरीक्षण के समय सहायक BDO का सोते हुए Video Viral, बोले- BP का मरीज हूं, थक गया था

राजस्थान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

आजतक इम्पैक्ट: राजस्थान के एंबुलेंस में इंस्टॉल होगा व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम

04 जून 2021

कोरोना संकट के बीच कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लाचार लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं. राजस्थान में भी एंबुलेंस चालकों की मनमानी को लेकर आजतक ने एक खबर दिखाई थी. इस खबर का असर देखने को मिला है.

ब्लैक फंगस से जूझ रही पत्नी, पत‍ि की गुहार- बचा लो सरकार

04 जून 2021

कोरोना का खतरा बेशक कम हो रहा हो, लेकिन ब्लैक फंगस का संकट चिंताजनक है. राजस्थान में हालात ऐसे हैं कि ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं, ऐसे कई मरीजों के परिजनों ने आजतक से बात करते हुए अपना दर्द बयां किया, जिन्हें इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं. परिजन सरकार से गुहार देखें पूरा वीडियो

कब्रिस्तान में दफन शख्स के जिंदा होने की अफवाह फैली

कब्र में मुर्दे के जिंदा होने की फैली 'खबर', कब्रिस्तान में जुट गए सैकड़ों लोग

04 जून 2021

राजस्थान के सीकर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. जहां पर 21 दिन पहले एक मृत हुए व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और उसके फिर से जिंदा होने की अफवाह पूरे इलाके में फैल गई.

ब्लैक फंगस: नहीं मिल रहे इंजेक्शन, मारी-मारी फिर रही जयपुर की जनता! देखें रिपोर्ट

04 जून 2021

कोरोना का खतरा बेशक कम हो रहा हो लेकिन ब्लैक फंगस का संकट चिंताजनक है. जयपुर में हालात ऐसे हैं कि ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे, मरीज के परिजन इंजेक्श के लिए लाचार हैं. राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीज 2500 से ज्यादा हो गए हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक मरीज को सात से दस इंजेक्शन रोज चाहिए मगर अबतक सिर्फ 12555 इंजेक्शन ही मिले हैं. देखें

कब्र से मुर्दे की आवाजें आने की फैली अफवाह, कब्रि‍स्तान में लग गया मेला

04 जून 2021

सीकर में कोरोना प्रतिबंधओं के बीच अचानक से भारी भीड़ जुट गई, वजह भी अजब थी. दरअसल किसी ने ये अफवाह फैला दी कि 21 दिन पहले जिस शख्स की मौत हो गई थी वो जिंदा है औक कब्र से उसकी आवाजें सुनाई दे रही हैं. इस पर कब्रिस्तान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मरने वाले के परिजन भी कब्रिस्तान पहुंच गए. तीन दिनों से कब्रिस्तान में ऐसा ही मेला लगा हुआ है. पुलिस को खबर मिली तब भीड़ को तितर बितर किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

राजस्थान: कूड़े के ढेर में जलती मिलीं जीवनरक्षक दवाइयां, देखें धौलपुर से रिपोर्ट

04 जून 2021

जयपुर में ब्लैक फंगस के मरीज इंजेक्शन के लिए परेशान हैं और उधर इसी राजस्थान के धौलपुर में बड़ी तादाद में कूड़े में दवाइयां मिली हैं. भारी तादाद में यहां दवाइयां फेंकी गई थी और दवाइयों के ढेर में आग भी लगाई गई थी. बताया जा रहा है कि ये सरकारी अस्पताल की दवाइयां हैं. मगर सवाल ये है कि इन दवाइयों को यहां कौन फेंक कर गया. देखें

गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)

'कोरोना में बाड़ेबंदी कहां होगी', राजस्थान की हलचल पर BJP नेता गजेंद्र सिंह का तंज

04 जून 2021

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में दो वरिष्ठ नेताओं की बहस के बाद यहां की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसी बीच बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है.

जयपुर में ब्लैक फंगस की मार, मरीजों के पर‍िजन लगा रहे गुहार

04 जून 2021

राजस्थान के जयपुर में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस से उपजी बेबसी नजर आ रही है. जयपुर में ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे, मरीज के परिजन लाचार हैं, वो रो रहे हैं, गिड़गिड़ा रहे हैं कि उनके मरीजों को ब्लैक फंगस का इंजेक्शन चाहिए. मगर इंजेक्शन है कि मिल ही नहीं रहा है. देखें संवाददाता शरत कुमार की रिपोर्ट.


भारत



Post a Comment

Previous Post Next Post